बगदाद, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित सलाहुद्दीन प्रांत में संघर्ष के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह आतंकवादी और एक नागरिक मारे गए।
इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि, इराकी सैनिकों, सरकार समर्थित हशद शाबी के अर्धसैनिक लड़ाकों और नागरिकों ने उत्तरी सलाहुद्दीन के तुलुल अल-बज क्षेत्र में आईएस आतंकवादियों के साथ मिलकर संघर्ष किया।
बताया गया कि, संघर्ष में मारे गए छह आईएस आतंकवादियों में दो आत्मघाती हमलावर शामिल हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीनों में, इराकी सुरक्षा बलों ने चरमपंथी उग्रवादियों की तीव्र गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए उनके खिलाफ अभियान चलाए हैं।
–आईएएनएस
पीटी/एचएमए