बगदाद, 25 फरवरी (आईएएनएस)। इराक के मध्य सलाहुद्दीन प्रांत में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच आतंकवादी मारे गए। इराकी सेना ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी ज्वॉइंट ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध सिक्योरिटी मीडिया सेल ने कहा कि उनके शवों को रात में इराकी विमानों द्वारा बमबारी किए गए आईएस ठिकाने के पास पाया गया।
एक बयान में कहा गया है कि आईएस का ठिकाना पड़ोसी प्रांत दियाला के पास पूर्वी सलाहुद्दीन में वाडी अल-उधैम के ऊबड़-खाबड़ इलाके में स्थित है।
अल-उधैम के ऊबड़-खाबड़ इलाके और घने जंगलों का इस्तेमाल उग्रवादी छिपने के लिए करते हैं।
पिछले महीनों से इराकी सुरक्षा बलों ने चरमपंथी उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया है।
2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है।
–आईएएनएस
सीबीटी
बगदाद, 25 फरवरी (आईएएनएस)। इराक के मध्य सलाहुद्दीन प्रांत में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच आतंकवादी मारे गए। इराकी सेना ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी ज्वॉइंट ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध सिक्योरिटी मीडिया सेल ने कहा कि उनके शवों को रात में इराकी विमानों द्वारा बमबारी किए गए आईएस ठिकाने के पास पाया गया।
एक बयान में कहा गया है कि आईएस का ठिकाना पड़ोसी प्रांत दियाला के पास पूर्वी सलाहुद्दीन में वाडी अल-उधैम के ऊबड़-खाबड़ इलाके में स्थित है।
अल-उधैम के ऊबड़-खाबड़ इलाके और घने जंगलों का इस्तेमाल उग्रवादी छिपने के लिए करते हैं।
पिछले महीनों से इराकी सुरक्षा बलों ने चरमपंथी उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया है।
2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है।
–आईएएनएस
सीबीटी