चेन्नई, 2 मार्च (आईएएनएस)। इरोड पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में वोटों की गिनती पूरी होनी बाकी है, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि इरोड पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में जीत राजनीति के द्रविड़ मॉडल के लिए है।
एमके स्टालिन ने यह बयान गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए दिया।
स्टालिन ने कहा, लोगों ने द्रविड़ मॉडल के लिए एक बड़ा समर्थन दिया है और ईपीएस को एक और बड़ा सबक सिखाया है। यह उपचुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के लिए एक एंकर के रूप में काम करेगा। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमें वोट दिया। जीत के लिए प्रयासरत रहेंगे।
सातवें राउंड के मतगणना के बाद कांग्रेस नेता और डीएमके फ्रंट के उम्मीदवार ई.वी.के.एस. एलंगोवन ने 33,612 मतों की बढ़त बनाई थी। एलंगोवन को जहां 53,548 वोट मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक उम्मीदवार के.एस. थेनारासू को सिर्फ 19,936 वोट ही मिल सके।
–आईएएनएस
पीके/एएनएम