पाटन, देशबन्धु. पशु चिकित्सालय पाटन में समय पर इलाज नहीं मिलने से गाय मवेशियों की मौत के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. आज फिर एक गौवंश ने चिकित्सक की लापरवाही की वजह से दम तोड दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकाय की हाका गैंग को सोमवार सुबह 10.30 बजे के आस पास झण्डा चौंक पर एक गाय बीमार हालत में मैदान पर अचेत अवस्था में पड़ी दिखी जिसके मुंह से झाक निकल रहा था तभी निकाय के कर्मचारियों ने बीमार गौवंश को ट्रॉली में लिटाकर पशु चिकित्सालय लेकर आए और ड्यूटी डॉक्टर को इसकी सूचना दी लेकिन पशु चिकित्सक ने बीमार गाय का इलाज नहीं किया जिसकी वजह से गाय की हालत और बिगड़ गई तभी किसी व्यक्ति ने इसकी जानकारी वार्ड नंबर 13 के पार्षद दीपक जैन को दी लेकिन जब तक श्री जैन चिकित्सालय पहुंचे तब तक बीमार गाय दम तोड़ चुकी थी.
दीपक जैन ने रवींद्र सिसोदिया एवं सरला सिंह पर बीमार गौवंश का इलाज नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है. वही समय पर इलाज नहीं मिलने से गायों की लगातार हो रही मौत के बाद अब नगर के गौसेवक भी पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों को लेकर काफी आक्राेशित हैं.
सैकड़ों गाय की इलाज नहीं मिलने से हो चुकी है मौत
पशु मालिक कंधी लाल ने बताया कि कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में उसकी गाय को चोट लग गई थी उस वक्त भी चिकित्सक ने सही इलाज नहीं किया था जिसकी वजह से गाय की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने बताया कि अन्य मवेशी पालकों की दर्जन भर से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है. अब देखना होगा वर्षो से पाटन चिकित्सालय में जमे लापरवाह डॉक्टरों पर कब तक कार्यवाही होती है.
इनका कहना
जब इस संबंध में चिकित्सालय के डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाजुक हालत में गाय को चिकित्सालय लाया गया था हमारे द्वारा उसे इंजेक्शन एवं जरूरी दवाइयां दी गई थी. तभी इलाज के दौरान गाय की मौत हो गई.
रवींद्र सिसोदिया,चिकित्सक पशु चिकित्सालय पाटन,जिला जबलपुर
इनका कहना
जब इस संबंध में पार्षद दीपक जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे सामने गाय का कोई इलाज नहीं किया गया और जब में चिकित्सालय पहुंचा तो गाय दम तोड चुकी थी.
दीपक जैन पार्षद
पाटन जिला जबलपुर