नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती द्वारा दिए विवादित बयान का बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जवाब दिया है। इल्तिजा को उन्होंने मूर्ख कहा है।
उन्होंने कहा, ” हिन्दुत्व एक जीवन शैली है। हिन्दुत्व एक जीवन जीने की विचार धारा है। इस संसार में एकता के लिय सबसे अति आवश्यक हिन्दुत्व है। इल्तिजा मुफ़्ती जो कह रही हैं कि हिन्दुत्व एक बीमारी है। मैं कहना चाहता हूं कि उनका यह बयान काफी शर्मनाक है। मुझे लगता है कि उन्हें वो मूर्ख हैं उन्हें अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए। हिन्दुत्व इस देश और पूरी दुनिया के लिय एक दवा है। हिन्दुत्व वो है जो वसुधैव कुटुम्बकम की चर्चा करता है। हिन्दुत्व वो है जो सब में राम देखता है। हिंदुत्व वो है जो नर में नारायण देखता है। हिंदुत्व वह है जो बेटी में गौरी देखता है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं से अपील की है कि आप लोग आगे आकर इस बात को पुरजोर तरीके से उठाओ ताकि ऐसे लोगों को पता चल सके कि हिंदुत्व बीमारी है या दवा।
बता दें कि हाल ही में इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा था, “भगवान राम को अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए और असहाय होकर देखना चाहिए कि नाबालिग मुस्लिम लड़कों को केवल इसलिए चप्पलों से पीटा जाता है, क्योंकि वे उनका नाम जपने से इनकार करते हैं। हिंदुत्व एक ऐसी बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है।”
इस बयान का भाजपा नेताओं ने विरोध किया था। जिसके बाद इल्तिजा ने रविवार को कहा, “हिंदुत्व और हिन्दुइज्म में बहुत फर्क है। हिन्दुत्व वह नफरत फैलाने वाली फिलॉसफी है जो वीर सावरकर भारत में फैलाते थे। उनकी फिलॉसफी यह थी कि यह देश हिंदुओं का है। आपको किसी मुस्लिम बच्चे की पिटाई करनी है तो आप जय श्री राम के नारे का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि ‘हिंदुत्व’ एक बीमारी है। इस बीमारी का इलाज हमें करना पड़ेगा।”
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर