नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी ली।
ईडी के एक सूत्र ने पुष्टि की कि एजेंसी के अधिकारी खान से जुड़े परिसरों में तलाशी ले रहे हैं।
सूत्र ने कहा कि एजेंसी की कार्रवाई वक्फ बोर्ड मामले के संबंध में थी। हालांकि, अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
ईडी की यह कार्रवाई सीबीआई और दिल्ली सरकार की एसीबी द्वारा वक्फ बोर्ड में मामला दर्ज करने के बाद हुई है।
एसीबी ने पिछले साल सितंबर में दक्षिणी दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक खान को गिरफ्तार किया था।
यह कार्रवाई ईडी द्वारा कथित शराब घोटाला मामले में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पिछले बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी