नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में रायपुर के मेयर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मेयर एजाज ढेबर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
ईडी राज्य में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
सूत्र ने कहा, ईडी के अधिकारियों ने अनवर को कल रात वीआईपी रोड पर एक निजी होटल से गिरफ्तार किया। हमने मामले में पूछताछ के लिए मेयर एजाज ढेबर को बुलाया। एजाज ढेबर हमारे कार्यालय पहुंच गए हैं।
इससे पहले ईडी ने अनवर ढेबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। कुछ सबूत मिलने के बाद ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ढेबर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे रायपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की गई। फिलहाल सुनवाई जारी है और कोर्ट परिसर में सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं।
–आईएएनएस
पीके/एएनएम