मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा व्यवसायी सदानंद कदम की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के दावे को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ईडी ने गिरफ्तारी से इनकार किया है। एजेंसी के सूत्रों ने संकेत दिया कि व्यवसायी को केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया था, गिरफ्तार नहीं किया है।
ईडी दापोली, रत्नागिरी में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कदम की भूमिका की जांच कर रही है।
कदम सत्तारूढ़ शिवसेना के पूर्व मंत्री रामदास कदम के भाई और विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व साथी पूर्व मंत्री अनिल परब के भाई हैं, जिनसे पहले ही इसी मामले में पूछताछ की जा चुकी है।
–आईएएनएस
सीबीटी