नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने गुरुग्राम में स्थित 245.05 करोड़ रुपये के 15 भूखंडों पर कब्जा कर लिया है, जो त्रिकर समूह (यूनिटेक लिमिटेड के चंद्रा का बेनामी समूह) से संबंधित हैं।
ईडी ने 6 अगस्त, 2018 को यूनिटेक ग्रुप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान ईडी ने संजय चंद्रा, अजय चंद्रा, रमेश चंद्र, प्रीति चंद्रा और राजेश मलिक को गिरफ्तार किया। बाद में इस मामले में दो आरोपपत्र दायर किए गए थे।
ईडी अधिकारी ने कहा कि अब तक, उन्होंने इस मामले में 45 जगहों पर तलाशी ली हैं और अब तक 7,612 करोड़ रुपये के अपराध की पहचान की जा चुकी है। अधिकारी ने कहा- 16 अनंतिम कुर्की आदेशों के माध्यम से, 1,132.55 करोड़ रुपये के कुल मूल्य वाली विभिन्न घरेलू और विदेशी संपत्तियों को कुर्क किया गया है। कार्नोस्टी ग्रुप, शिवालिक ग्रुप, त्रिकर ग्रुप की संपत्ति और शेल, बेनामी और निजी कंपनियों की संपत्ति की कुर्की शामिल है।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम