नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के 11 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शामिल होने की संभावना है।
उन्हें गुरुवार को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने एक पत्र लिखकर और समय मांगा, जिसके बाद ईडी ने उनसे 11 मार्च को पूछताछ करने का फैसला किया।
कविता दिल्ली आबकारी घोटाले में दक्षिण समूह के प्रतिनिधियों में से एक हैं, जिसके परिणामस्वरूप कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी। उसका सामना हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई से हो सकता है जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया था, पिल्लई भी साउथ ग्रुप से है।
एक सूत्र ने कहा- साउथ ग्रुप का प्रतिनिधित्व अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण पिल्लई और बुची बाबू ने किया था। बोइनपल्ली ने नायर और उनके सहयोगी दिनेश अरोड़ा के साथ मिलीभगत और साजिश से रिश्वत के 100 करोड़ रुपये हस्तांतरण किए। अब हमें पिल्लई का सामना कविता से कराना होगा।
ईडी ने बुधवार को मनीष सिसोदिया से 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के संबंध में घंटों पूछताछ की, जो आप पार्टी/नेताओं को साउथ ग्रुप से हवाला चैनल के जरिए मिली थी। सूत्र ने कहा कि कविता का सामना सिसोदिया के बयान से कराया जाएगा।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम