करनाल, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस लगातार ईवीएम पर सवाल खड़ी कर रही है।
हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने ईवीएम पर उठाए जा रहे सवालों पर कहा है कि कांग्रेस जिस ईवीएम पर सवाल खड़ी कर रही है, क्या प्रियंका गांधी ईवीएम से नहीं जीती हैं। कांग्रेस के लोग ही बता दें कि क्या वायनाड में ईवीएम खराब थी। कांग्रेस को समझना चाहिए कि ऐसा नहीं होता है कि चुनाव जीते तो ईवीएम ठीक है और हारे तो ईवीएम खराब। हद तो तब हो गई जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस ने ईवीएम की बैटरी पर सवाल खड़ा कर दिया। मैं समझता हूं कि कांग्रेस अपनी बैटरी को दुरुस्त कर ले, ताकि वह मुख्यधारा की राजनीति में काम कर सके।”
उन्होंने कहा कि आरोप लगाने का अब युग बीत चुका है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ठीक ही कहा है कि कांग्रेस को अपनी रणनीति के साथ तरीकों में बदलाव करना चाहिए। कांग्रेस के नेता विदेश में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। कांग्रेस पार्टी के नीति और विचारों को लोगों ने नकार दिया है। इतिहास के सबसे बुरे दौर से इस वक्त कांग्रेस पार्टी गुजर रही है।
राज्यसभा चुनाव पर उन्होंने कहा है कि पार्टी किसी योग्य कार्यकर्ताओं को आगे भेजती है, और योग्य कार्यकर्ताओं को ही आगे भेजा जाएगा।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का घर खाली कराया जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा है कि सरकारी नियमों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जिन अधिकारियों ने ठीक से काम नहीं किया है। वह सभी मुख्यमंत्री नायब सैनी के संज्ञान में हैं।
सतीश पूनिया ने कहा है कि पिछले लगभग 10.5 वर्षों में शासन और प्रशासन के माध्यम से महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं के लिए विभिन्न अभियानों और योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन को बदलने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है। हरियाणा इस बात का साक्षी है कि जब लिंगानुपात का फर्क था तब 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” मुहिम की शुरुआत की। हरियाणा समेत पूरे देश में लिंगानुपात बराबर आया है। बेटियों को सम्मान और सुरक्षा मिली है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ आगामी 9 दिसंबर को पानीपत में एक कार्यक्रम के दौरान करेंगे। महिला उत्थान की इस अभिनव योजना की शुरुआत करने के लिए भाजपा परिवार पानीपत में प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक अभिनंदन करेगा।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे