नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की पूरी टीम 2023 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा पहुंची।
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल के साथ पूर्वोत्तर राज्य के अपने दौरे के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी और चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी। 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा का चुनाव इसी साल के शुरुआती महीनों में होगा।
चुनाव आयोग की टीम चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेगी और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संशोधित मतदाता सूची और अन्य तैयारियों को भी देखेगी। रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग की टीम त्रिपुरा के आठ जिलों के पुलिस प्रमुखों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर एक अलग बैठक भी करेगी।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम