वारासिवनी. मोहगांव खुर्द, बिठली मे उचित मूल्य की दुकान, सहगोदाम एवं मरारमाली सामुदायिक भवन का लोकार्पण आज पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल व अन्य जनप्रतिनिधीयो के हस्ते किया गया. कार्यक्रम की शुरूवात मे सरपंच सहित ग्रामीणजनो ने अतिथीयो को ग्राम की सीमा से गाजे बाजे व पटाखो के शोर के बीच रैली के रूप मे स्थल तक लाने का कार्य किया. गौरतलब है की उक्त विकास कार्यो के लिये राशी तात्कालीन समय मे प्रदीप जायसवाल के द्वारा ही विधायक रहते समय विधायक निधि से प्रदान की गयी थी.
आज दोनो विकास कार्यो के लोकार्पण समारोह मे पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल के साथ अतिथी के रूप मे पूर्व जप अध्यक्ष किशोर अमूले,पूर्व जप अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे, जप उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा अमूले, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधी मनोज दांदरे, सरपंच वेदप्रकाश पटेल, सरपंच फागुलाल मरठे, उपसरपंच श्रीमती अलका योगेश बिसेन, जप सदस्य श्रीमती उर्मिला विनोद अमूले, धनीराम मरठे, सरपंच रूपेन्द्र सोनवाने, जसवंत पटले, परमानंद येरपूडे आदि मंचासीन भी रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा की हमारे बौद्विक क्षेत्र मे अब झूठ व अफवाहो की राजनिती को चलाने का कार्य किया जा रहा है. 11 माह मे अपेक्षित विकास नही करा पाने से ध्यान हटाने के लिये क्षेत्र मे तरह तरह का झूठ बोला जा रहा है. यह भी उल्लेखनीय है की मेरे द्वारा पुरे प्रदेश मे एक मात्र सौ बिस्तरो का अस्पताल वारासिवनी मे शिवराज सिंह चौहान तात्कालीन मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से जुलाई 23 मे लाया गया था.उसका टेंडर भी लग गया है. कितू वर्तमान विधायक इसे भी अपने प्रयासो से लाया बता रहे है. और तो और खैरलांजी मे एसडीएम कार्यालय का कोई अता पता ही नही है. पर क्षेत्र मे झूठे वादे वर्तमान विधायक के द्वारा किये जा रहे है.
जिले के उच्चाधिकारी भी इस विषय मे कोई जानकारी तक नही है की बात कह रहे है. हमने अपने कार्यकाल मे मोहगांव पूल से लेकर बिठली पुल की सौगात दी है. और तो और झालीवाडा महदूली पूल का कार्य भी शुरू करा दिया गया है. हमने हमेशा सेवा की राजनिती की है. क्यूकि हमारा आपका रिश्ता राजनैतिक नही होकर पारिवारीक है.
इसी तरह पूर्व जप अध्यक्ष किशोर अमूले ने कहा की वर्तमान मे प्रदेश व दिल्ली मे भाजपा की सरकार है. हमारी नजर मे तो ईवीएम मशीन से 46 वोटो से जीते विधायक प्रदीप जायसवाल ही है. अगर सरकारी शिक्षकगण पंेशन मिलने के लालच मे नही आते तो विधानसभा चुनाव के परिणाम कुछ और ही होते. उसी तरह सिर्फ झूनझूना बजाने की तरह कांग्रेस के विधायक सिर्फ विधायक निधि से कार्य करवा पायेगे. दूसरी ओर सात बडे पूल व फलाई ओवर की सौगात देकर गुडडा भैया ने बता दिया है की जनप्रतिनिधी मे भी क्या फर्क होता है. आज भाजपा की सरकार ने फसलो के समर्थन मूल्य को बढाने के साथ करोडो नये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से बनाने की घोषणा कर अपनी सेवामयी कार्यो की झलक दिखला दी है.
सरपंच वेदप्रकाश पटले ने कहा की देखने मे आ रहा है की पूर्व मे ही जिन विकास कार्यो का काम शुरू हो गया है. और तो और 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है. वहा भी विधायक जाकर श्रेय लेने का प्रयास कर रहे है. नपा अध्यक्ष प्रतिनिधी मनोज दांदरे ने कहा की मोहगांव खूर्द सहित आस पास के क्षेत्र मे चमचमाती सडके बनाकर गुडडा भैया ने अपनी शैली का परिचय करा दिया है. आज भी ग्रामीणो ने अन्य विकास कार्यो की लिस्ट प्रदान की है जिसे क्रमश पूर्ण हरहाल मे करा दिया जायेगा.