जबलपुर. प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार का शुक्रवार 25 अक्टूबर की शाम 6 बजे पन्ना जिले के पवई से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा.
श्री परमार यहां शनिवार 26 अक्टूकबर को सुबह 10 बजे स्थारनीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा दोपहर 2 बजे भंवरताल उद्यान के समीप स्थित संस्कृबति थियेटर में यंग थिंकर्स कॉन्लेरा व 2024 के विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम 5.30 बजे जबलपुर-निजामुद्दीन एक्संप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थाान करेंगे.