मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र काफी उठापटक वाला रहा। हालांकि, बाजार सपाट बंद हुए हैं। इसकी वजह उच्च स्तरों पर मुनाफावसूली को माना जा रहा है। दिन के दौरान सेंसेक्स ने 81,230 से लेकर 81,815 और निफ्टी ने 23,798 से लेकर 24,971 की रेंज में कारोबार किया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 99 अंक की बढ़त के साथ 81,455 और निफ्टी 21 अंक की तेजी के साथ 24,857 पर था। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 261 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,623 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 164 अंक या 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,207 पर बंद हुआ।
सेक्टर के हिसाब से देखें, तो ऑटो, फिन सर्विस, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी लाल निशान में बंद हुए हैं।
बाजार के जानकारों का कहना है कि उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली देखने को मिली है। बाजार फेड की बैठक में नकारात्मक कमेंट की उम्मीद कर रहा है। बाजार में मजबूती बनी हुई है। हालांकि, निफ्टी के लिए 25,000 एक रुकावट का स्तर है।
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, टाइटन, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स हैं। सन फार्मा, आईटीसी, एचयूएल, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस टॉप लूजर्स हैं। रुपये ने मंगलवार के सत्र में 83.72 के आसपास कारोबार किया। वहीं, डॉलर इंडेक्स 104 के करीब था।
–आईएएनएस
एबीएस/एबीएम