उज्जैन, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित नरसिंह घाट पर विसर्जन अनुष्ठान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
हादसे से पूरे बड़नगर क्षेत्र में शोक की लहर है। सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की।
घटना गुरुवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु नदी किनारे अंतिम अनुष्ठान कर रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली नदी के पास खड़ी थी। इसी दौरान 12 वर्षीय बच्चा ट्रैक्टर के केबिन में चढ़ गया और गलती से इग्निशन की चाबी घुमा दी। अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़ा और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। देखते ही देखते ट्रॉली समेत उसमें बैठे लोग तेज बहाव में बह गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी पानी में डूबने लगे। ग्रामीणों के साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाए गए लोगों में से दो बच्चे 16 वर्षीय पृथ्वी राज और 8 वर्षीय वंश ने गौतमपुरा अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, 10 वर्षीय अमीश और 6 वर्षीय अंश की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें इंदौर के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। शुभम नाम का एक युवक अभी भी लापता है, जिसकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन ने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि लापता लोगों को ढूंढ़ने और घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
–आईएएनएस
एएसएच/एबीएम