देहरादून, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में सभी 5 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दी है।
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से हो चुकी है। इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दो दिनों के उत्तराखंड दौरे के दौरान चुनाव प्रचार की तैयारियों का जायजा लिया था।
अब, 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी अपनी दूसरी बड़ी चुनावी रैली के लिए ऋषिकेश आ रहे हैं। वहीं, 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। सीएम योगी 13 अप्रैल को हल्द्वानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को श्रीनगर गढ़वाल और रुड़की में जनसभा करेंगे।
सीएम योगी चुनावी दौरे के दौरान कुमाऊं और गढ़वाल मंडल को साधने की कोशिश करेंगे।
–आईएएनएस
स्मिता/एकेएस