देहरादून, 23जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में अभी भी ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूरे प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी जगहों पर घना कोहरा और पाला पड़ने से लोगों का जीवन कठिन हो गया है।
बारिश और बर्फबारी न होने से किसानों के साथ ही आम लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पहाड़ी इलाकों में जहां पाले से लोग परेशान हैं, वहीं मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण विसिबिलीटी काफी कम है। सड़कों पर वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतें हो रही है।
वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय जनपदों में पाले का अलर्ट है।
कहा गया है कि हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले सुबह और रात के समय कोहरे से प्रभावित रहेंगे। उधर देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों के मैदानी क्षेत्र में भी कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ाएगा।
मौसम विभाग ने खास तौर पर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में एहतियात बरतने की सलाह दी है। और इन दोनों ही जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
–आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी