देहरादून, 30 अगस्त (आईएएनएस)। स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी संभालने के बाद से सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक करने पर फोकस किया है।
इसी कड़ी में निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं होने पर रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज का एक हिस्सा ध्वस्त करने के आदेश सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने जारी किए हैं।
कार्यदायी संस्था ने रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण नियमों के अनुरूप नहीं किया है। शासन ने आईआईटी रूड़की की टीम से जांच कराई थी।
रिपोर्ट में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के एक हिस्से के कार्य में नियमों की अनदेखी की बात कही गई थी।
जांच रिपोर्ट के बाद लगभग 32 करोड़ की लागत से हुए कार्य को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।
बिल्डिंग निर्माण में आया पूरा खर्च कार्यदायी संस्था से ब्याज समेत वसूला जायेगा। साथ ही कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम