सियोल, 27 मई (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया में पांच साल से कम उम्र के छह में से एक बच्चे का विकास कुपोषण के कारण रुक गया है। शनिवार को एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में यह बात सामने आई।
यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा संयुक्त रूप से जारी बाल कुपोषण के स्तरों और रुझानों पर रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में देश में पांच साल से कम आयु वर्ग के बच्चों की स्टंटिंग दर 16.8 प्रतिशत थी।
योनहाप समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि यह आंकड़ा दक्षिण कोरिया में इसी आयु वर्ग के 26,800 बच्चों की स्थिति से 10 गुना अधिक है।
हालांकि, 2012 से इसमें गिरावट दर्ज की गई, जब 411,300 उत्तर कोरियाई बच्चों को इस स्थिति से पीड़ित होने का अनुमान लगाया गया था।
आयु वर्ग में अधिक वजन वाले उत्तर कोरियाई बच्चों की संख्या पिछले साल 47,500 थी, जबकि 2012 में यह संख्या 25,100 थी।
रिपोर्ट अलग-थलग पड़े देश में कुपोषण पर चिंताओं के बीच आई है।
–आईएएनएस
सीबीटी