मुजफ्फरनगर, 2 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एक जन आक्रोश रैली निकाली गई। मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल ग्राउंड में आयोजित रैली में अचानक भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ नारेबाजी होने लगी और उन पर हमला करने की कोशिश की गई।
बताया जा रहा है कि हमले के दौरान धक्का-मुक्की में टिकैत की पगड़ी गिर गई और वह जमीन पर गिरते-गिरते बचे। मौके पर मौजूद पुलिस और भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसी तरह उन्हें सुरक्षित भीड़ से बाहर निकाला।
विभिन्न हिंदू संगठनों ने इस रैली का आयोजन किया था। इस दौरान बाजार बंद रखा गया। रैली में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। टिकैत पर हमले के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटना के बाद राकेश टिकैत ने इसे “पूर्व-नियोजित साजिश” करार देते हुए कहा, “यह प्री-प्लांटेड था, कुछ पार्टियां करवा रही हैं। अगर यह जनता का (आक्रोश) होता तो इस तरह कंट्रोल नहीं होता। ये चाहते हैं कि किसान आंदोलन को यहीं से कमजोर कर दिया जाए, लेकिन न आंदोलन कमजोर होगा, न हम।”
उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जवाब ट्रैक्टर मार्च से दिया जाएगा। टिकैत ने एलान किया कि वह ट्रैक्टर मार्च करेंगे।
हिंदूवादी नेता बिट्टू सिखेड़ा तथा शरद कपूर ने इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा द्वारा ही टिकैत का विरोध कराने की साजिश रची गई।
यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में घटी। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और मामले की जांच शुरू कर दी।
सिटी एसपी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में पहलगाम हमले के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली गई थी। इस दौरान राकेश टिकैत भी पहुंचे थे। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनका विरोध किया। रैली में राकेश टिकैत की पगड़ी गिरने की घटना सामने आई है। इसकी जांच की जा रही है।
–आईएएनएस
डीएससी/एकेजे