लखनऊ, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा-मोना ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। वह बेरोजगारों को रोजगार देने में असमर्थ है। जब वे अपना हक मांगने के लिए सड़कों पर उतरते हैं, तो सरकार लाठियों से जवाब देती है। कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई ऐसे मुद्दे हैं जिनका जवाब हम सरकार से सदन में लेंगे। सरकार ने महज चार दिन का सत्र रखा है। यह सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। उत्तर प्रदेश की पूर्ण बहुमत की सरकार अगर अपनी जिम्मेदारी से भागेगी तो हम उन्हें सदन और बाहर दोनों जगह घेरने का काम करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे।
राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर उन्होंने कहा है कि जब यह घटना हुई थी तब भी हम जाना चाहते थे। लेकिन सरकार द्वारा हम लोगों को रोका गया। सरकार ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया था कि उनकी मदद की जाएगी। लेकिन, सरकार ने मदद करने का एक भी वादा पूरा नहीं किया है।
आराधना मिश्रा-मोना ने कहा कि पीड़ित परिवार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा था जिसके आधार पर पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए वह हाथरस पहुंचे हैं। यह उनकी जिम्मेदारी है। वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के साथ ही उत्तर प्रदेश से सांसद भी हैं। राहुल गांधी के साथ पीड़ित परिवार की जो भी बात हुई हो, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि हम कल भी उनके हक के लिए लड़े थे और आगे भी लड़ेंगे।
समाजवादी पार्टी द्वारा राहुल गांधी पर सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा है कि राहुल गांधी जमीनी स्तर के मुद्दे गंभीरता के साथ उठाते हैं। जो व्यक्ति देश की एकता अखंडता को जोड़ने के लिए चार हजार किलोमीटर पैदल चला हो, वह देश की समस्या से अवगत है और वह सदन में उन्हें उठाते हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे