महाकुंभ नगर, 1 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व के 73 देशों के 100 से अधिक राजनयिकों संग शनिवार शाम संवाद किया। महाकुंभ नगर स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने विदेशी राजनयिकों को महाकुंभ और प्रयागराज के महात्म्य से परिचित कराया।
उन्होंने कहा कि भारत के अधिकांश तीर्थ गंगा तट पर ही स्थित हैं। उत्तर प्रदेश में स्पिरिचुअल टूरिज्म में असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने राजनयिकों का प्रयागराज में स्वागत करते हुए कहा कि उन सभी की यात्रा निश्चित रूप से स्मरणीय साबित होगी। जब वे यहां से लौटेंगे तो स्वयं के साथ यादगार अनुभव लेकर जाएंगे।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरी दुनिया महाकुंभ को कौतूहल की दृष्टि से देख रही है। आप सभी का यहां आना हमें प्रफुल्लित करता है। महाकुंभ का यह पर्व हम सभी को आनंदित करता है। मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम स्थली पर बसा प्रयागराज दुनिया की प्राचीन नगरी है।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिंब है। अब तक देश और दुनिया से करीब 35 करोड़ लोग यहां आकर संगम स्नान कर चुके हैं। 26 फरवरी तक 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है।
इस अवसर पर विदेशी राजनयिकों ने भी अपने अनुभवों को सीएम योगी के सामने साझा किया।
भारत की प्राचीन परंपरा और संस्कृति का साक्षात्कार करने 73 देशों के राजनयिक प्रयागराज के महाकुंभ में सम्मिलित हुए। आस्था और आध्यात्म के सबसे बड़े समागम महाकुंभ में राजनयिकों का सबसे पहले अरैल क्षेत्र स्थित त्रिवेणी संकुल में यूपी सरकार की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया गया। वहां से सभी राजनयिकों को जेटी बोट के जरिए पवित्र त्रिवेणी संगम का दर्शन करवाया गया।
उन्हें देश की सनातन संस्कृति और उसमें पवित्र संगम एवं महाकुंभ की महत्ता के बारे में बताया गया। कुछ देशों के राजनयिकों ने संगम में पवित्र स्नान और गंगा जल का आचमन भी किया। उन्होंने इसे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया।
संगम स्नान के बाद सभी राजनयिकों ने यूपी टूरिज्म की लग्जरी बसों से महाकुंभ मेले का भ्रमण करते हुए अक्षयवट कॉरिडोर और बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन किया। अक्षयवट कॉरिडोर में राजनयिकों को सरस्वती कूप का भी दर्शन करवाया गया।
भारतीय संस्कृति में नदियों, वृक्षों की पूजन परंपरा और उनके आध्यात्मिक महत्व को जानकर कई देशों के राजनयिक विशेष रूप से प्रभावित हुए। हनुमान मंदिर का दर्शन कर राजनयिकों का काफिला मेला क्षेत्र में बने पुलिस लाइन के सभागार पहुंचा।
सभागार में राजनयिकों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा तथा प्रयागराज से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
–आईएएनएस
एबीएम/सीबीटी