नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली कहा है। इसको लेकर सियासत गर्मा गयी है।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे हताश हैं। वे बचकानी बातें करते हैं। यूपीए सरकार के दौरान देश में आतंकवादी घटनाएं होती थीं। हुबली, हैदराबाद और कोलकाता समेत कई जगहों पर बम धमाके हुए थे। कश्मीर में आतंकवादी आते थे और हमला कर भाग जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होता। हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना शुुरू कर दिया। हमारी सरकार पथराव और आतंकवाद को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।”
दरअसल उद्धव ठाकरे ने शनिवार को पुणे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने अमित शाह की तुलना अहमद शाह अब्दाली से की और भाजपा पर सत्ता जिहाद में शामिल होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि, “मैं गृह मंत्री अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली बोलूंगा। अगर वो मुझे नकली वंशज कहेंगे, तो मैं यही कहूंगा। भाजपा आज जो कर रही है, उसे सत्ता जिहाद कहते हैं। हम छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना आदर्श मानते हैं, जिन्होंने किसी का घर नहीं जलाने की सीख दी है। भाजपा को बताना चाहिए क्या चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार जैसे लोग हिंदुत्ववादी हैं?”
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, “नवाज शरीफ का केक खाने वाले हमें हिंदुत्व सिखाएंगे। मुस्लिम लीग के साथ बंगाल में सरकार बनाने वाले श्यामाप्रसाद मुखर्जी हैं। आपका हिंदुत्व कैसा है? अगर हिंदू-मुस्लिम लड़का-लड़की शादी करते हैं तो आप लव जिहाद कहते हो, लेकिन आप मुसलमानों के लिए जो काम करते हो, तो वो क्या है। अगर हम ‘औरंगजेब फैन क्लब’ हैं, तो आप जो कर रहें वो ‘सत्ता जिहाद’ है।”
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी