जबलपुर. जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने उद्यमिता विकास विभाग प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक की सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. उनके खिलाफ सरस्वती आजीविका महिला स्वसहायता समूह तिलसानी कुंडम की महिला सदस्यों ने शिकायत कर कहा था कि लघु उद्यमिता विकास एवं प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन अखिल शुक्ला ने कम कीमत की कोदो-कुटकी कुकीज निर्माण यूनिट की घटिया मशीन प्रदान कराई.
इसके बाद दबाव डालकर ज्यादा पेमेंट कराया. इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला ने सप्लायर के साथ मिलीभगत करते हुए जनपद पंचायत कुंडम के ग्राम तिलसानी में सरस्वती आजीविका मिशन को अधिक कीमत पर घटिया मशीनें उपलब्ध कराई.
इस मामले की शिकायत मिलने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जांच के आदेश दिए, जांच में यह तथ्य सामने आए कि अखिल शुक्ला ने सप्लायर एसएस बेनी प्रसाद, धरमचंद जैन व ऋत्विक जैन के साथ सांठगांठ कर 2 लाख 53 हजार रुपए की कुकीज मेकिंग यूनिट 10 लाख 06 हजार रुपए में सरस्वति आजीविका मिशन को दे दी.
उक्त मशीनों की गुणवत्ता भी घटिया पाई गई. यहां तक कि दो लाख 12 हजार रुपए का भुगतान भी सप्लायर को करा दिया गया. मौके पर जांच की गई तो पाया कि उक्त मशीन चाइना मेड है.