उधमसिंह नगर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में उधमसिंह नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को बॉलीवुड की पार्टियों के लिए ड्रग्स की सप्लाई करने वाले 3 बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है।
पुलिस बॉलीवुड की पार्टियों में इस्तेमाल होने वाले ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा शंकर फार्म कट के पास से गिरफ्तार किया है।
उनके पास से 365 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.82 करोड़ बताई गई है।वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
दरअसल, पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बाइक में तीन युवक के पास से यह हाई प्रोफाइल ड्रग्स बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपीयों में 2 यूपी और 1 उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक एमडीएमए (मिथाइलीन डाई ऑक्सी मीथेन फेटामाईन) ड्रग्स बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल पार्टियों में इस्तेमाल होता है। वहीं पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है, साथ ही इनके और साथियों और इनसे जुड़े नेटवर्क की भी जानकारी ढूंढने की कोशिश कर रही है।
–आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी