शहडोल, देशबन्धु. युवक से उधारी वसूलने का कुछ लोगों ने ऐसा तरीका निकाला कि उन्होंने युवक की कनपटी पर पिस्टल अड़ा दी और उसका अपहरण कर उत्तर प्रदेश ले गए. यह लोग 50 हजार रुपए के बदले डेढ़ लाख रुपये चाह रहे थे. अपहरण करने के बाद इन्होंने युवक से 49 हजार ले भी लिए थे और बाकी रकम के लिए दबाव बना रहे थे. लेकिन ब्यौहारी पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के अंदर ही न सिर्फ अपहरण किए गए युवक को सुरक्षित वापस छुड़ा लिया बल्कि एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर की शाम लगभग 06.30 बजे अर्पित द्विवेदी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बरकछ अपने दोस्त सुभाष तिवारी के साथ मोटर साइकिल से ब्यौहारी आ रहा था.
निजी स्कूल संचालकों व स्टाफ के खिलाफ फिलहाल न हो कड़ी कार्यवाही
जैसे ही बराछ तिराहे में यात्री प्रतिक्षालय के पास ये पहुँचे उसी समय एक कार अर्पित द्विवेदी की बाइक को ओवरटेक करते हुए रूकी तथा उस कार से छोटा पाण्डेय निवासी ग्राम पूरेबल्दू जिला प्रयागराज उप्र. अपने साथी अंकित पाण्डेय निवासी पूरेबल्यू, शनी तथा हप्पी उर्फ रवि पाण्डेय निवासी पूरेबल्दू के साथ कार से उतरकर उधारी के 50 हजार रुपए के बदले 1 लाख 50 हजार की मांग करते हुए अर्पित के दोस्त सुभाष तिवारी के साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर अर्पित द्विवेदी को जबरन कट्टा दिखाकर डरा धमका कर कार में अपहरण कर लेकर चले गए. घटना की
सूचना रात्रि करीबन 10 बजे डायल 100 के माध्यम से प्राप्त हुई.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक ने तत्काल अपहृत अर्पित द्विवेदी की दस्तयाबी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी ब्यौहारी को निर्देशित किया गया. थाना प्रभारी ब्यौहारी अरुण पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दो टीमें गठित कर तलाश प्रारंभ की. इसी बीच अपहृत अर्पित द्विवेदी के मोबाईल फोन से उसकी बहन आरती द्विवेदी के मोबाईल पर आरोपियो द्वारा फोन कर 1 लाख 50 हजार देने की मांग की जाने लगी. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के रीवा तरफ भागने की सूचना पर उनि श्याम सिंह के नेतृत्व मे 06 सदस्यीय टीम रवाना की गई. उक्त टीम के रीवा पहुंचने पर यह जानकारी प्राप्त हुई.
आरोपीगण अपहृत को शंकरगढ़ जिला प्रयागराज उ.प्र. तरफ लेकर गये है जहां टीम के पहुंचने पर जानकारी मिली क अपहृत को कोटा ग्राम के बीहड़ में सूनसान स्थान पर ले जाकर बंधक बनाकर रखे है.
पुलिस टीम द्वारा सूचना पर कोटा बीहड़ में दबिस दी गई पुलिस को आता हुआ देखकर अपहृत को पकड़ कर रखे पांच अपहरणकर्ताओं में से अपहृत अर्पित द्विवेदी को अपरहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने एवं एक अपहरणकर्ता शुभम कुमार मिश्रा निवासी ग्राम सोनवै थाना लालापुर जिला प्रयागराज को पकडने में सफलता मिली,
चार अपहरणकर्ता बीहड़ एवं जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी तलाश जारी है.
पूछताछ पर अपहृत अर्पित द्विवेदी द्वारा कट्टा दिखाकर उक्त आरोपियों द्वारा ग्राम बराछ तिराहा से अपहरण कर शंकरगढ लाना तथा वहां से कोटा बीहड़ मे ले जाना उधारी के पैसे 50,000 के बदले डेढ़ लाख रू. मांग कर दबाब बनाना मारपीट करनाए कोटा जंगल बीहड मे अपहृत को रखने के दौरान पांचवा साथी शुभम कुमार मिश्रा भी आकर उनका साथ देकर पैसा ट्रांसफर हेतु दबाब बनाना बताया तथा अपहरण के दौरान 49 हजार रुपए फोन-पे से अपहरण के बाद रात मे ही ट्रांसफर कराना बताया.
इस प्रकार ब्यौहारी पुलिस को अपहरण 12 घंटे के अंदर अपहृत को दस्तयाब करने तथा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा सम्पूर्ण टीम को उत्कृष्ठ कार्यवाही हेतु पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है.
उक्त कार्यवाही में थाना ब्यौहारी के निरीक्षक अरूण पाण्डेय, उप निरी श्याम सिंह, सउनि गया कन्नौजे, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र उपाध्याय, अजय उपाध्याय, आरक्षक संजय द्विवेदी, अमृत यादव, गंगासागर गुप्ता एवं आरक्षक प्रकाश द्विवेदी
(सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही.