जम्मू, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना पर कहा कि मुख्यमंत्री संभवतः “मर्यादाओं का पालन कर रहे थे”।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। उन्होंने पीएम मोदी की जमकर सराहना की।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “केंद्र और राज्य के बीच एक मर्यादा होती है। शायद उमर अब्दुल्ला उसी मर्यादा का पालन कर रहे थे।”
हालांकि उन्हें यह भी कहा कि उमर अब्दुल्ला को “यह समझना होगा कि हमें जो बहुमत मिला था, वह भाजपा की नीतियों के खिलाफ मिला था। गठबंधन की जीत हुई थी जिसका नेतृत्व उमर अब्दुल्ला कर रहे हैं”।
जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि इस परियोजना को बहुत पहले शुरू हो जाना चाहिए था। इसमें देरी हुई है। केंद्र पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अलावा जितने भी प्रोजेक्ट हैं, पूर्व की केंद्र सरकार के दौरान लाए गए। कांग्रेस के समय में आधारशिला रखी गई। केंद्र की मोदी सरकार बस उद्घाटन कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विकास के लिए अनुच्छेद 370 कभी भी बाधा नहीं था। उसे हटाकर केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि 11 साल में जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण विकास कार्य क्यों नहीं हुए। उमर अब्दुल्ला के बयानों से उनकी मंशा जाहिर हो सकती है। लेकिन हमारी सरकार गठबंधन की है। जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत और केंद्र सरकार के साथ खड़ा रहा है। तो फिर केंद्र को धन आवंटित करने में इतना समय क्यों लगा है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे