नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ऋतुराज झा हाल के दिनों में उस समय चर्चा में आ गए जब एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन्हें अपशब्द कहे। इस मामले ने तूल पकड़ा तो भाजपा नेता ने माफी मांगी और मामले को शांत करने का प्रयास किया। अब ऋतुराज झा पर भाजपा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की तुलना रोहिंग्या और बांग्लादेशी से की है।
भाजपा प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ऋतुराज झा ने हरदीप पुरी पर जो टिप्पणी की है वह सिर्फ उन तक सीमित नहीं है। उन्होंने पूरे सिख कौम पर टिप्पणी की है कि ‘रोहिंग्या और बांग्लादेशी हरदीप पुरी के रिश्तेदार हैं’। रोहिंग्या और बांग्लादेशी हरदीप पुरी के रिश्तेदार कैसे हो सकते हैं। ऋतुराज झा को माफी मांगनी चाहिए। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता को पूरे सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल को सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उनकी पार्टी के प्रवक्ता रोहिंग्या और बांग्लादेशी को हमारे रिश्तेदार बता रहे हैं। यह सिख कौम का उपहास है। केजरीवाल और उनके प्रवक्ता को पूरे सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए।”
इससे पहले भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो जारी कर कहा, “आप विधायक ऋतुराज झा ने रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की तुलना मंत्री हरदीप सिंह पुरी से करके सिखों का अपमान किया है। उन्होंने सिखों के अद्वितीय बलिदानों और न्याय तथा मानवता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सिख गुरुओं की पवित्र शहादत का अपमान किया है। अरविंद केजरीवाल को इस घृणित टिप्पणी के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और सिख समुदाय से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। केजरीवाल की पार्टी में इस तरह के लोग रहते हैं तो इससे यह स्पष्ट है कि आप की मानसिकता भी सिखों के प्रति ठीक नहीं है। ऋतुराज झा को पार्टी से बाहर करना चाहिए।”
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे