मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। मशहूर एक्टर सनी हिंदुजा ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के पूर्व छात्रों और साथी कलाकारों राजकुमार राव, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने पर खुशी जाहिर की है।
सनी ने कहा, “प्रशिक्षण किसी भी अभिनेता के करियर की नींव होती है। यह न सिर्फ हमारे कौशल को निखारता है, बल्कि एक कलाकार होने के नाते हमारे अंदर अनुशासन और समर्पण का भाव भी पैदा करता है। मुझे एफटीआईआई का हिस्सा होने पर बेहद गर्व है। इस संस्थान ने भारतीय सिनेमा में कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं दी हैं।”
एक्टर ने अपने बैच के कई कलाकारों के बारे में खुलकर बात की, जिनमें राजकुमार राव, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और कई अन्य कलाकारों के नाम शामिल हैं।
उन्होंने शेयर किया, ”एफटीआईआई के पूर्व छात्रों और साथी कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्री में ऊंचे मुकाम पर देखने में खुशी हो रही है। मुख्यधारा की सिनेमा से लेकर स्वतंत्र परियोजनाओं तक में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है।”
एफटीआईआई ने शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, शत्रुघ्न सिन्हा, दिवंगत ओम पुरी और जया बच्चन जैसी प्रतिष्ठित शख्सियतों को जन्म दिया है।
सनी हिंदुजा ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि एफटीआईआई ने कई अभिनेताओं, निर्देशकों और टेक्नीशियन के करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं वहां से मिले मार्गदर्शन के लिए बेहद आभारी हूं।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम