जबलपुर. संजीवनी नगर थानान्तर्गत कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. लूट का मास्टर माइंड कलेक्शन एजेंट का रूम पार्टनर निकला. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे हुए 75 हजार रूपये तथा दो मोबाइल बरामद किये है. तीन अन्य आरोपी फरार है,जिनकी सरगर्मी के साथ तलाश जारी है.
सीएसपी गोरखपुर एच आर पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक कुमार काछी उम्र 29 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर भारत फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है. युवक 11 दिसम्बर की सुबह कंपनी का बैग एवं टैबलेट लेकर अपनी मोटर साइकिल से कनेक्शन करने के लिए निकला था . कलेक्शन के कुल 1 लाख 56 हजार 455 रुपये लेकर ग्राम जमुनिया से वापस आफिस लौट रहा था.
दोपहर करीबन 1.30 बजे दोपहर में बहदन नहर के पास तीन लड़के बिना नंबर की मोटर साइकिल से उसका पीछा करते हुए आये एवं उसकी मोटर साइकिल के आगे अपनी मोटर साइकिल अड़ाकर उसे रोक लिया. युवकों ने चाकू अडाकर कलेक्षन की राषि वाला बैंग तथा कंपनी की टैबलेट बायोमेट्रिक मशीन कीमती दस हजार रूपये लूट लिये थे. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी थी.
मार्ग में लगे 200 सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो आरोपियों की पहचान हर्ष विश्वकर्मा,आनंद श्रीवास, रोहित कोल तीनो निवासी अमखेरा कुदवारी थाना गोहलपुर के रूप में हुई. लूट करने वाले आरोपी आनंद श्रीवास की बात कंपनी के ही कर्मचारी सचिन मेहरा होती थी,जो शिकायतकर्ता का रूममेट था. पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर सचिन ने बताया कि उसने कंपनी में 45 हजार रुपये की गडबडी की है. कंपनी के अधिकारी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी दे रहे थे.
इस संबंध में उसने जयप्रकाश नगर निवासी सचिन पटेल से करी थी. उसने अपने दोस्त हर्ष विश्वकर्मा एवं आनंद श्रीवास मुलाकात कराई थी. चारों ने मिलकर विवेक कुमार को लूटने की योजना बनाई थी.योजना के अनुसार हर्ष विश्वकर्मा एवं आनंद श्रीवास ने अपने एक अन्य साथी रोहित कोल के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी सचिन महेरा तथा सचिन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. तीन आरोपी फरार है,जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है.