एडिलेड, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में हो रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यह डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया का अपनी धरती पर डे-नाइट टेस्ट मैच में शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस मुकाबले में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है।
भारत ने इस मुकाबले में तीन बदलाव किए हैं जिसमें कप्तान रोहित के अलावा शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की भी वापसी हुई है। भारत ने पहली पारी की शुरुआत में रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में उतारा है और ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल नजर आए। पर्थ टेस्ट के शतकवीर यशस्वी जायसवाल हालांकि इस पारी में पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो चुके हैं। उनको मिशेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
वहीं, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह पर स्कॉट बोलैंड को जगह मिली है।
इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत धमाकेदार की है। उन्होंने मेजबान टीम को पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों से हराया था। भारत टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज में कम से कम चार टेस्ट मैच जीतने पर नजर बनाकर चल रही है।
एडिलेड टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
–आईएएनएस
एएस/