बीजिंग, 19 जुलाई (आईएएनएस)। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 19 जुलाई को “एशियाई विकास आउटलुक-2023” पर एक पूरक रिपोर्ट जारी की, जिसमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र में
विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए “सतर्क आशावाद” बनाए रखा गया। साथ ही, इसने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की 4.8 प्रतिशत की वृद्धि बनाए रखने और चीन की आर्थिक वृद्धि में 5 प्रतिशत बढ़ने का पूर्वानुमान लगाया।
रिपोर्ट के अनुसार, चीन की घरेलू खपत और निवेश गतिविधियां क्षेत्रीय आर्थिक विकास को समर्थन देना जारी रखेंगी। लेकिन, प्रमुख विकसित अर्थव्यवस्थाओं की मौद्रिक नीतियों से प्रभावित होकर, वैश्विक मांग धीमी हो जाएगी।
जबकि, क्षेत्र की कुछ अर्थव्यवस्थाओं का औद्योगिक उत्पादन भी प्रभावित होगा। रिपोर्ट में विकासशील एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्थाओं की वार्षिक आर्थिक वृद्धि-2024 के पूर्वानुमान को 4.8% से 4.7% तक बदल किया गया है।
वैश्विक ईंधन और खाद्य कीमतें गिर रही हैं, एडीबी का अनुमान है कि इससे प्रभावित होकर क्षेत्रीय मुद्रास्फीति की उम्मीदें कम हो जाएंगी, जो महामारी-पूर्व स्तर पर वापस आ जाने का आशंका होगा। एडीबी के मुख्य अर्थशास्त्री के अनुसार, एशिया-प्रशांत क्षेत्र महामारी से लगातार उबरता रहेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस