नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने 23 अक्टूबर को हुए कार बम विस्फोट के सिलसिले में दो और कथित आतंकी गुर्गो को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान शेख हिदायतुल्ला और सनोफर अली के रूप में हुई है। मामले में नौ अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुख्य आरोपी मृतक जेमेशा मुबीन आईएसआईएस के संपर्क में आने के बाद एक आत्मघाती हमले को अंजाम देने और समुदाय में आतंक फैलाने के इरादे से मंदिर परिसर को व्यापक नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहा था। मामला शुरू में कोयंबटूर जिले के उक्कड़म पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जिसके बाद इसे एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था।
एनआईए ने कहा, जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्तियों ने फरवरी 2022 में इरोड जिले के आसनूर और कदंबुर के आंतरिक वन क्षेत्रों में आपराधिक साजिश रची थी। बैठकों का नेतृत्व पूर्व में गिरफ्तार आरोपी उमर फारूक ने किया था जिसमें जेम्शा मुबीन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, शेख हिदायतुल्ला और सनोफर अली शामिल थे। उन्होंने बैठकों में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रची।
–आईएएनएस
केसी/एसजीके