नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 43 गैंगस्टरों की तस्वीरें जारी की हैं और उनकी अवैध संपत्तियों, व्यवसायों एवं सहयोगियों से संबंधित जानकारी मांगी है।
एनआईए ने कोई भी जानकारी देने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 7290009373 भी उपलब्ध कराया है। इस लिस्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, काला राणा, गोल्डी बराड़, छेनू पहलवान, लखबीर सिंह रांदा और कौशल चौधरी शामिल हैं।
एनआईए ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, ”यदि आपके पास उनके मालिकाना हक वाली या उनके सहयोगियों, मित्रों, रिश्तेदारों के नाम पर संपत्तियों, परिसंपत्तियों, व्यवसायों के बारे में कोई जानकारी है तो कृपया +91 7290009373 पर एक व्हाट्सएप संदेश भेजें।”
एनआईए ने कहा कि वह 43 गैंगस्टरों के पूरे नेटवर्क को पूरी तरह उखाड़ फेंकना चाहती है और उनसे जुड़ी सभी तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना चाहती है।
–आईएएनएस
एफजेड