सिंगरौली, देशबन्धु। एनटीपीसी विंध्याचल के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 की बालिकाओं के लिए शीतकालीन सत्र कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 12.02.2023 को क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान के सभागार में किया गया। यह 7 दिवसीय आवासीय कार्यशाला दिनांक 12.02.2023 से 19.02.2023 तक आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यशाला मई-जून-2022 में आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में भाग लेने वाली बालिकाओं के लिए आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में आस-पास के गाँवों के सरकारी विद्यालयों की बालिकाएँ भाग ले रही है।
सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरुआत मेडिकल चेकअप एवं पंजीकरण के साथ हुई। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को पूर्व में दी गई अंग्रेजी, कंप्यूटर, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण, योग, मार्शल आर्ट, नृत्य और शारीरिक स्वच्छता आदि विषयों की जानकारी पर फॉलो अप सेशन लिया जाएगा। इस दौरान सभी बालिकाएँ वापस कार्यशाला में आकर उत्साहित दिखी।