पटना, 28 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है। प्रदेश में भले ही भाजपा नीत एनडीए की सरकार बन रही हो, लेकिन नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की पगड़ी (मुरेठा) को लेकर किया जा रहा है कि आखिर चौधरी का मुरेठा कब खुलेगा।
दरअसल, भाजपा जब विपक्ष में थी और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आक्रामक थे, तब उन्होंने 2023 में सिर पर भगवा रंग का मुरेठा बांधते हुए कसम खाई थी कि नीतीश कुमार के पद से हटने के बाद ही वह इसे खोलेंगे।
बिहार की सियासत में आज परिवर्तन होते ही दोनों गलबहियां कर रहे हैं।
संकेत भी मिल रहे हैं कि सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि चौधरी मुरेठा कब खोलेंगे।
इस संबंध में रविवार को कई नेताओं से पूछने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने इसका जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।
–आईएएनएस
एमएनपी/एसकेपी