नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प दोहराया। पीएम ने कहा सरकार फॉरवर्ड सोच के साथ आगे बढ़ रही है।
पीएम ने कहा कि आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। इस युवा देश की क्षमता हमें आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। आज भारत की सोच और अप्रोच में जो बदलाव आया है, उसे सभी अनुभव कर रहे होंगे। सभी भारत में हो रहे काम का दायरा देख रहे हैं। देश आज फॉरवर्ड सोच के साथ आगे बढ़ रहा है।
‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। जब दुनिया चिंता में डूबी है, तब भारत आशा का संचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनौतियां भारत के सामने भी है, लेकिन यहां पर सकारात्मकता है, जिसको सभी महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि आज इंडियन सेंचुरी की बात हो रही है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में जिस तेजी से काम कर रहा है, वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल का 125 दिन पूरा हुआ। इसमें हमने गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के घरों को मंजूरी दी है। इस दौरान हमने 9 लाख करोड़ रुपए के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है, 15 नई वंदे भारत ट्रेन चलाई है, 8 नए एयरपोर्ट के काम शुरू हुए हैं, युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया है।
बता दें कि ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 – द इंडिया सेंचुरी’ समिट में देश-दुनिया के बड़े चेहरे दिखेंगे। भूटान के पीएम दाशो शेरिंग तोबगे, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली और ब्रिटेन के पूर्व पीएम लॉर्ड डेविड कैमरन इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा कई बड़े कारोबारी, फिल्म और साहित्य जगत से जुड़े बड़े नाम दो दिवसीय समिट में शामिल होगें।
–आईएएनएस
एससीएच/केआर