मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। ‘मिर्जापुर’, ‘दहाड़’ और ‘डार्लिंग्स’ जैसी फिल्मों में शानदार काम कर दर्शकों के बीच छाए अभिनेता विजय वर्मा फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के छात्र रह चुके हैं। वर्मा ने बताया कि उन्होंने यहां आवेदन गुपचुप तरीके से किया था और चयन होने पर घर से भाग गए थे।
अभिनेता ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता को बताए बिना फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आवेदन किया था और जब उन्हें खबर लगी तो वे इससे खुश नहीं थे। इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए वह घर से भाग गए थे।
विजय, फराह खान के यूट्यूब चैनल पर दिखाई दिए, जहां उन्होंने करियर के साथ ही जिंदगी से जुड़े कई मुद्दों पर बात की।
फराह ने विजय से पूछा कि वह हैदराबाद से मुंबई कैसे आए, इस पर अभिनेता ने बताया, “मैं वहां से भाग आया था। आमतौर पर लोग घर से भाग जाते हैं और फिर सोचते हैं कि क्या करना है। लेकिन मैंने फिल्म स्कूल में आवेदन किया और मेरा वहां चयन हो गया। वहां तक पहुंचने के लिए मैंने दोस्तों की मदद ली थी। क्योंकि मेरे माता-पिता इस खबर से खुश नहीं थे।”
फराह खान ने उनके माता-पिता की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाया, जिस पर उन्होंने कहा, “वे, खासकर मेरे पिता, इस फैसले के खिलाफ थे। उन्हें जब खबर हुई तो उन्होंने नाराजगी जताई थी। हालांकि, अब वे मेरे फैसले से खुश हैं।”
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में कोई फिल्म साइन की है, उन्होंने बताया, “मैंने कई सालों के बाद एक तेलुगू फिल्म साइन की है।”
विजय ने साल 2016 में आई क्राइम-ड्रामा ‘पिंक’ में काम किया था। फिल्म में तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन, अंगद बेदी समेत अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में हैं। उन्होंने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की साल 2019 में रिलीज फिल्म ‘गली बॉय’ में भी काम किया, जिसके लिए उनकी खूब सराहना हुई। इसके बाद वह ‘मिर्जापुर’, ‘दहाड़’, ‘डार्लिंग्स’, ‘कालकूट’, ‘जाने जान’ और ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ जैसे प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रहे।
–आईएएनएस
एमटी/केआर