रीवा, देशबन्धु. शहर के बीच स्थित एबीसी मॉल में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. बीती रात मॉल में सेंध लगाकर घुसे चोर ने 2 लाख से अधिक की नगदी समेत ड्राई फ्रूट्स सहित अन्य सामान पार कर दिया है. घटना की जानकारी आज सुबह मॉल के खुलने के बाद हुई है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. बताया गया की मॉल के भीतर हुई चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक अकेला शख्स पीछे की दीवार में सेंध लगाकर मॉल के भीतर दाखिल होता है और फिर अकेले ही इस पूरी चोरी की वारदात को अंजाम देता है.
फिलहाल चोर की पहचान कर ली गई है और अब उसकी तलाश की जा रही है. दरअसल चोरी की यह घटना शहर की अमहिया थाना क्षेत्र कोठी कंपाउंड में स्थित एबीसी मॉल की है. घटना के संबंध में माल के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना की तरह आज सुबह जब मॉल खुला तो वहां सामान बिखरा पड़ा था और काउंटर में रखे 2 लाख से अधिक कैश गायब था.
सीसीटीवी देखने पर पता चला कि एक अकेला व्यक्ति मॉल के भीतर दाखिल होने के बाद इस पूरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बताया गया कि मॉल के पीछे कंस्ट्रक्शन का काम चलने के कारण पीछे की दीवार टूटी हुई है और उसे प्लाई से बंद रखा गया है, जहां से अज्ञात चोर प्लाई तोड़कर मॉल के भीतर दाखिल हुआ है.
फिलहाल चोर ने मॉल के भीतर से 2 लाख से अधिक की नगदी समेत ड्राई फ्रूट्स संहिता अन्य सामान पार कर दिया. मामले में मॉल संचालक द्वारा चोरी की शिकायत अमहीया थाने में दर्ज कर दी गई है, जीसके बाद अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.