नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान के तूफानी चुनावी दौरे पर रहेंगे। भोपाल और जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनसभा को संबोधित करने के बाद वह आज शाम को ही दिल्ली लौटकर नई दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पूर्व स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11:30 बजे के लगभग चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र देने के बाद पीएम राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचकर सबसे पहले दोपहर 2:45 बजे के लगभग पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे के लगभग वह जयपुर में राज्य की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे।
भोपाल और जयपुर में कार्यक्रम करने के बाद प्रधानमंत्री आज शाम को ही 6:30 बजे के लगभग नई दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में उनकी जन्म जयंती के अवसर पर पंडित जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।
–आईएएनएस
एसटीपी/एकेजे