नोएडा, 5 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर कुख्यात अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने का काम पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर कर रही है।
इसी कड़ी में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर कई छात्रों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गैंग लीडर की करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है।
यशवंत चौबे उर्फ यश चतुर्वेदी उर्फ जय मेहता के खाली प्लॉट को कुर्क किया गया। यशवंत चौबे के खिलाफ नोएडा सेक्टर-126 थाना में गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
यशवंत चौबे गैंग बनाकर एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर कई छात्रों से ठगी की और उससे प्राप्त रुपए से अचल संपत्ति खरीदी। कुर्क संपत्ति की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपये है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम