सतना, देशबन्धु। सिविल लाईन चौराहे के आगे जैसे ही एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 04 एनवी 6568 ओव्हरब्रिज तरफ डिवाईडर के आखिरी छोर तक पहुंची वैसे ही कार क्रमांक 24 बीएच 9138 ई के चालक ने कार आगे लगा दी और उतरकर एम्बुलेंस के चालक को चिल्लाते हए कहा कि टक्कर क्यों मार दी।
एम्बुलेंस चालक ने कहा कि हमनें कोई टक्कर नही मारी और बहस होने लगी। कार चालक एम्बुलेंस में बैठी महिला व चालक का मोबाइल से फोटो खींचा। हलांकि कोई इतनी टक्कर नहीं थी। आगे दरवाजे के साइड में हल्का खरोंच था जो दोनों के क्रासिंग के समय छू जाने से रगड़ सा प्रतीत होता है। हलांकि एम्बुलेंस में एक और सख्स बैठा था जो उतरकर कार चालक को पायलट बता रहा था और चालक को सौंपने की बात कह रहा था। वहीं कार चालक ने कहा कि मरीज होता तो हम नहीं रोकते लेकिन मरीज नहीं है। इसलिए रोका। इसके बाद एक-एक करके दोनो वाहन चालक चले गए।