नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने रविवार को बारापुला ब्रिज पर यमुना नदी की ओर जाने वाले बारापुला नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने सुनहरी पुल नाले पर जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की।
बारापुला नाले का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ये वो नाले हैं जिन्हें पिछली सरकारों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया था। दिल्ली में हर बार बाढ़ आती रही, क्योंकि जब बड़े नाले साफ नहीं होते तो उनमें पानी को ले जाने की क्षमता नहीं होती। नतीजतन, पानी छोटे नालों में वापस आ जाता है जिससे हर जगह बाढ़ आ जाती है। एजेंसियों के बीच इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी कि कौन सी एजेंसी नालों को साफ करेगी।
सीएम ने आगे कहा कि हमने सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग को गाद निकालने की जिम्मेदारी दी है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि बारिश के मौसम में जलभराव न हो। आज से ही बारिश में क्या-क्या काम करना है उसके लिए काम शुरू हो गए हैं। आज से ही समर एक्शन प्लान और आज से ही सर्दियों में प्रदूषण न हो उसके लिए काम शुरू हो चुके हैं। सबको अलग-अलग काम दिए गए हैं। काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। हम विधायकों से नालों, सीवेज की सफाई के बारे में किए जा रहे कामों के बारे में लिखित में पूछेंगे। इस बार दिल्ली में वो काम किए जा रहे हैं जिससे दिल्ली बेहतर दिखे।
–आईएएनएस
एफजेड/