नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। एलन मस्क ने शनिवार को पुष्टि की कि टेस्ला के महत्वपूर्ण तिमाही नतीजों के बीच वह अगले सप्ताह भारत का दौरा नहीं कर पाएंगे। हो सकता है इस साल के अंत में वो भारत आएं।
प्रमुख निवेश फर्म वेसबश सिक्योरिटीज की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के सीईओ को 23 अप्रैल को कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान पांच प्रमुख मुद्दों पर बात करनी है।
रिपोर्ट के अनुसार, जिन पांच प्रमुख मुद्दों पर बात करेंगे उनमें चीन में निगेटिव ग्रोथ को उलटने की रणनीति और मूल्य निर्धारण योजनाएं, 2024 का लक्ष्य और वित्तीय दृष्टिकोण, रोबोटैक्सिस विकास के साथ-साथ टेस्ला मॉडल 2 लॉन्च करने के लिए प्रतिबद्धता, एआई पहल और स्वामित्व संबंधी चिंता और रणनीति और मुद्रीकरण की रूपरेखा तैयार करने के लिए एआई डे की घोषणा शामिल है।
अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल ‘कंपनी के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण पलों में से एक’ हो सकती है।
वेसबश विश्लेषकों ने कहा, “अत्यधिक प्रतिस्पर्धी विश्व ईवी मार्केट ने टेस्ला की नैरेटिव को ‘निकट अवधि में सिंड्रेला स्टोरी से एक हॉरर शो में बदल दिया है’।”
कंपनी ने विश्व स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत या लगभग 14 हजार कर्मचारियों की कटौती की है। टेस्ला ने लगभग 25 हजार डॉलर में कम लागत वाली ईवी विकसित करने की योजना भी रद्द कर दी है।
इससे पहले दिन में एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया था कि दुर्भाग्य से, “टेस्ला में कई सारे दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी होगी।”
एलन मस्क ने कहा, “लेकिन मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए बहुत उत्सुक हूं।”
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी