हांगझोऊ, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के धावकों ने एशियाई खेलों में अपना परचम लहराया, जिसमें ज़ी झेन्या और जीई मानकी ने पुरुष और महिला 100 मीटर फाइनल में जीत हासिल की।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 200 मीटर के एशियाई रिकॉर्ड धारक ज़ी झेन्याने 9.97 सेकंड में जीत हासिल की, जो कि उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और इस साल जापान के सानी ब्राउन के एशियाई अग्रणी समय के बराबर है।
शानदार जीत के बाद ज़ी ने कहा, “10-सेकंड की बाधा को तोड़ना लगभग पूरे साल से मेरा लक्ष्य रहा है और हमेशा मेरे मन में सवाल रहता था कि आखिर मैं ऐसा क्यों नहीं कर पा रहा हूं। अब अपने घरेलू दर्शकों के सामने मैंने इसे हासिल करना शानदार रहा।”
थाईलैंड के बून्सन पुरीपोल ने 10.02 सेकंड के साथ रजत पदक जीता, उसके बाद मलेशिया के मुहम्मद अज़ीम ने 10.11 सेकंड के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
महिलाओं की 100 मीटर में जीई ने 11.23 सेकंड का समय लेकर एशियाई खेलों में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।
इस जीत के बाद भावुक जी ने कहा, “यह मेरे लिए एक कठिन वर्ष रहा है। मैं बस उन सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं जिन्होंने जब भी मैं निराश हुई तो मदद के लिए हाथ बढ़ाया।”
वहीं, सिंगापुर की वेरोनिका शांति परेरा केवल 0.04 सेकंड पीछे थी और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जबकि बहरीन की हजर साद सईद साद अलखाल्डी ने 11.35 सेकंड में कांस्य पदक जीता।
–आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी