पल्लेकेले (श्रीलंका), 4 सितंबर (आईएएनएस)। एशिया कप में भारत अपना दूसरा मैच पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ खेल रही है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की पूरी पारी 48.2 ओवर में 230 रन पर सिमट गई।
भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं, दूसरे मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है, क्योंकि बार-बार खराब मौसम के कारण मैच रोकना पड़ रहा है। पहले मैच रद्द होने के कारण भारत के लिए नेपाल के खिलाफ जीतना महत्वपूर्ण है।
बात अगर नेपाल की बल्लेबाजी की करे तो टीम ने 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। नंबर-8 बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 48 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
–आईएएनएस
एएमजे