मुल्तान, 30 अगस्त (आईएएनएस)। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने नेपाल के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान टीम ने मैच में 6 विकेट गंवाकर 342 रन बनाए।
एशिया कप-2023 के पहले ही मुकाबले में दो शतक आ चुके हैं। पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल ने शुरुआती 15-20 ओवर तक पाकिस्तान को खूब परेशान किया। हालांकि, कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए। बाबर आजम ने 131 बॉल पर 151 रन बनाए, जबकि इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच 214 रनों की साझेदारी हुई।
एक बार जब बाबर ने केवल 67 गेंदों में अपना 19वां वनडे शतक पूरा किया, तो इफ्तिखार ने जवाबी हमला करने वाली पारी खेलने के लिए गियर बदलना शुरू कर दिया, जिससे मैच का रंग बदल गया।
इसके बाद दोनों ने शानदार अंदाज में तेजी दिखाते हुए नेपाल के गेंदबाजों का सामना करते हुए पाकिस्तान की पारी के आखिरी दस ओवरों में 129 रन बनाए।
–आईएएनएस
एएमजे/एबीएम