जबलपुर. लोकायुक्त ने एसडीएम के ड्राइवर को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकडा. लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर आरोपी को निलंबित कर दिया गया है.
डीएसपी दिलीप झारबडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ष्षहपुरा भिटोनी निवासी संग्राम सिंह ने शिकायत की थी कि उसके रिश्तेदार का ग्राम खामादेही में खेत है. जिसमें कृषकों के द्वारा बासमती चांवल का भंडारण किया जाता है. शहपुरा तहसीलदार ने विगत 28 अक्टूबर को मौका निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया था. इसके बाद एसडीएम षहपुरा कार्यालय से उसके रिश्तेदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था.
एसडीएम का ड्राइवर सुनील पटेल उम्र 39 साल मामले को रफा-दफा करवाने के एवज में तीन लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था. शिकायत के सत्यापन के बाद शिकायतकर्ता को डेढ़ लाख रुपये की रकम लेकर शाम 6.30 बजे धनवंतरी नगर चौक भेजा गया. धनवंतरी नगर चौक पर सुनील पटेल ने जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर अपने पास रखी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथ पकड लिया.
लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार सुनील पटेल को निलंबित कर दिया है. उसका मूल्य पद भृत्य है और वह वर्तमान में ड्राइवर का कार्य कर रहा था. निलंबन अवधि के दौरान उसका मुख्यालय तहसील कार्यालय कुंडम रहेगा.