पन्ना. आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिले में खाद्य सुरक्षा प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, नापतौल विभाग एवं पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरंतर खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है. प्रशासन की संयुक्त टीम एसडीएम संजय नागवंशी के नेत्रत्व में गठित की गई, तथा नगर मे विभिन्न मिष्ठान दुकानों मे कार्यवाही की गई है. इस दौरान पन्ना नगर में मिष्ठान दुकानों का निरीक्षण किया गया.
इस दौरान पन्ना नगर के केसरवानी स्वीट्स, न्यू कानपुर स्वीट्स एवं बल्देव स्वीट्स से नमूना प्राप्त करने की कार्यवाही की गई. इसके अलावा जुगल किशोर मंदिर परिसर के आसपास की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रोहित मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी, नापतौल निरीक्षक अर्चना मिश्रा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीतू खरे, दुग्ध संघ के कर्मचारी धूप सिंह यादव भी साथ रहे.